रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम दौर में कई भारतीय स्टार खिलाड़ी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे भी शामिल हैं लेकिन इन सितारों की हाइप और पीआर के बीच दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन उनकी चर्चा बहुत कम हो रही है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा है, हम मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की बात कर रहे हैं, जो कभी भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप के दिग्गज थे। ये दोनों ही फिलहाल टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और कुछ लोगों का मानना है कि इन दोनों का ही इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है लेकिन यहां अहम बात ये है कि पुजारा और रहाणे हार मानने को तैयार नहीं हैं।
ये दोनों ही लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और इस समय चल रहे मेघालय और असम के खिलाफ अपने-अपने मैचों में भी इन दोनों ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीमों को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। मुंबई के कप्तान रहाणे ने मेघालय के खिलाफ पहली पारी में आउट होने से पहले 96 रन बनाए, जबकि पुजारा रियान पराग की अगुवाई वाली असम के खिलाफ दूसरे दिन केवल एक रन से अपना शतक चूक गए। वो 99 के स्कोर पर आउट हए।
Two veteran Indian cricketers missed out on well-deserved centuries in the Ranji Trophy!#RanjiTrophy #CheteshwarPujara #IndianCricket #AjinkyaRahane pic.twitter.com/IDo52dPTdy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 31, 2025