अंजिक्या रहाणे ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 34 साल बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा
5 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खराब फॉर्म में रहे टीम इंडिया उप-कप्तान और स्टार खिलाड़ी अंजिक्या रहाणे ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रहाणे एक सीरीज (कम से कम 5 पारियां) में
इससे पहले साल 1983 में दिग्गज बल्लेबाज मोहिंदर अमरनाथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में सिर्फ 1 रन बनाया था।
खराब फॉर्म के चलते भी रहाणे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। इस दौरे से पहले वह कुछ विश्वास हासिल करें, इसलिए कप्तान कोहली ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा की जगह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा था। लेकिन रहाणे इसका फायदा नहीं उठा सके और खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
Ajinkya Rahane's 17 runs vs SL is the second lowest series tally for an Indian top order batsmen in a series (min five inngs) after Mohinder Amarnath's one run in six innings vs WI at home in 1983. #INDvSL
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 5, 2017