आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 57वें मैच में ट्रैविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। अभी भी मैच में 62 गेंद बची हुई थी। हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार लखनऊ को हराया है। इससे पहले उन्हें 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद की इस जीत से मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने पर मोहर लग गयी।
SRH आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में दो बार 100 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। हैदराबाद ने इसी सीजन में दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में 125 रन बनाये थे। हैदराबाद ने 5.4 ओवर में 101 रन बना लिए थे। इस मैच में हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में टी नटराजन की जगह अभिषेक शर्मा को खिलाया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55(30)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48* रन की पारी खेली।बदोनी और पूरन ने 5वें विकेट के लिए 99(52)* रन की साझेदारी की।