झटका: न्यूजीलैंड को लगा सबसे बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से बाहर
20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी जिमी नीशाम मुंबई के खिलाफ हुए अभ्यास मैच के दौरान पसली की चोट से ग्रस्त हो गए
20 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी जिमी नीशाम मुंबई के खिलाफ हुए अभ्यास मैच के दौरान पसली की चोट से ग्रस्त हो गए जिसके कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर होन पड़ा है।
ये भी पढ़ें- BREAKING: इस स्टार श्रीलंकाई क्रिकेटर के जीप ने कुचला एक शख्स को, हिरासत में लिए गए
Trending
न्यूजीलैंड के लिए यह एक बड़ा झटका है। क्योंकि पहले से ही न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज टिम साउथी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात ये है कि जिमी नीशाम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं।
मुंबई के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में चोट खा बैठे जिसके कारण दोनों पारियों में नीशाम बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए थे, अभ्यास मैच में नीशाम केवल 5 ओवर की गेंदबाजी ही कर पाए थे।
जरूर देखें- PHOTOS: क्रिकेटर अहमद शहजाद की वाइफ सना मुराद की खूबसूरती को देखकर आप कह उठेगें..वाह
न्यूजीलैंड के कोच ने नीशाम के बारे में ये जानकारी मीडिया को दी। कोच ने कहा कि नीशाम नेट पर अभ्यास भी नहीं कर पाए हैं। अपने चोट से उबरने में नीशाम को कुछ ही दिन लगेगें और उम्मीद है कि सितंबर 30 से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच तक वो फिट होकर फिर से टीम में जुड़ जाएगें।
गौरतलब है कि जिमी नीशाम ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 9 टेस्ट मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 897 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ जिमी नीशाम एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।