17 जून, डबलिन। वन डे क्रिकेट डैब्यू कर रहे दासून शनाका की बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने आयरलैंड को पहले वन डे मुकाबले में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 76 रन से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। श्रीलंका की जीत के हीरो रहे दासुन शनाका ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। जिसके बाद वह वन डे क्रिकेट के इतिहास में डैब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले श्रीलंका के तीसरे औऱ दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दिनेश चांदीमल ने शानदार नाबाद शतक की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 303 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। चांदीमल ने 107 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत नाबाद 100 रन बनाए। उनके अलावा अपना पहला वन डे मैच खेल रहे शनाका ने धुंआधार पारी खेली और केवल 19 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए।
आयरलैंड के लिए बॉयड रैनकिन और बैरी मैकार्थी ने दो-दो और मैक्स सोरेनसेन, टिम मर्टेग और केविन ओ ब्रायन ने एक-एक विकेट चटकाया।