VIDEO: कमाल का कमबैक! छक्का खाने के बाद रउफ ने दो बल्लेबाजों का किया शिकार
पाकिस्तान सुपर लीग का छठां मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद कराची की टीम ने 170 रन
पाकिस्तान सुपर लीग का छठां मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद कराची की टीम ने 170 रन बना लिए हैं।
मैच के दौरान कराची की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाज फरहान ने हारिस राउफ की पहली बॉल पर जोरदार छक्का जड़ा था, जिसके बाद पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने ओवर में वापसी की और अपनी रफतार का दम दिखाते हुए लगातार ही कराची के दो बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
Trending
दरअसल, इस ओवर से पहले कराची का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन था। जिसके बाद बल्लेबाज हारिस रउफ के ओवर से ज्यादा से ज्यादा रन निकालने की कोशिश में थे। कराची के बल्लेबाज फरहान ने इसी प्रयास में रउफ की पहली बॉल पर छक्का जड़ा था, लेकिन इसके बाद रउफ ने फरहान को अपनी रफतार से हक्का-बक्का करते हुए बोल्ड कर दिया। इतना ही नहीं इसकी अगली बॉल पर भी रउफ ने इमाद वसीम को कैच करवाते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
Tezraftaar #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/4YHoNsA589
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 30, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
रउफ के इस कैमबैक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सभी फैंस इसे कमाल का कैमबैक बता रहे हैं। मैच की बात करे तो खबर लिखे जाने तक लाहौर की टीम एक विकेट के नुकान पर 27 रन बना चुकी है। अभी भी लाहौर की टीम जीत के लिए 144 रनो की जरूरत है।
#HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/XGm0hiDWqC
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 30, 2022
Kya isse kehte hain comeback? @lahoreqalandars taking all the catches #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/YwIQVSj6B1
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 30, 2022