Ambati Rayudu IPL 2024 Team of The Tournament: इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है। 6 बार ये टाइटल जीतने वाले अंबाती रायडू ने अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को टीम में जगह दी है, वहीं प्लेऑफ के लिए क्वालीफायई करने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से भी उन्होंने सिर्फ एक ही प्लेयर को अपनी टीम में चुना है।
CSK और RCB के एक ही खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी। उन्होंने आरसीबी से सिर्फ एक ही खिलाड़ी को टीम में जगह दी जो कि विराट कोहली है। आपको बता दें कि विराट सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैचों में आरसीबी के लिए 741 रन ठोके।