Ambati Rayudu Picks Chennai Super Kings Probable 11: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। आपको बता दें कि उन्होंने सीएसके की इलेवन में 5 ऑलराउंडर और दो विकेटकीपर शामिल किए हैं जिसमें 43 वर्षीय CSK के स्टार और अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी शामिल हैं।
दरअसल, अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनाव किया। यहां उन्होंने ओपनर के तौर पर सबसे पहले कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ और फिर विकेटकीपर बैटर डेवोन कॉनवे को चुना। इसके बाद नंबर-3 के लिए उन्होंने एक और कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र को जगह दी, जो कि बॉलिंग करके भी सीएसके के लिए योगदान कर सकते हैं।
इसके बाद नंबर-4 का चुनाव करते हुए अंबाती थोड़ा कंफ्यूज दिखे। दरअसल, रायडू का मानना है कि सुपर किंग्स के लिए इस पॉजिशन पर एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ी खेल सकते हैं। यहां उन्होंने दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर को ऑप्शन में रखा। हालांकि इसके बाद वो टीम चुनते हुए पूरी तरह क्लियर दिखे और उन्होंने मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर की भरमार करते हुए शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम करन और रविचंद्रन अश्विन को जगह दी। इसी बीच उन्होंने नंबर-7 के लिए थाला महेंद्र सिंह धोनी का भी चुनाव किया।
MS Dhoni at No. 7? Thala for a reason!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 15, 2025
Here's @RayuduAmbati sharing his probable Playing XI for @ChennaiIPL! Share yours too #IPLonJioStar TATA IPL 2025 | #CSKvMI, SUN, 23rd MAR, 6:30 PM | LIVE on JioHotstar & Star Sports Network! pic.twitter.com/nTzXvfMJz9