वेस्टइंडीज के आमिर जंगू ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,53 साल के वनडे इतिहास में पह (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जंगू (Amir Jangoo) ने गुरुवार (12 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल डेब्यू पर 27 साल के जंगू ने 83 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली
इस शतकीय पारी के साथ जंगू ने वो कारनामा किया जो 53 साल के वनडे इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। जंगू वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेब्यू मैच में शतक लगाया है।
इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर बने हैं, जिसने वनडे डेब्यू पर शतक जड़ा है। उससे पहले साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए डेब्यू मैच में डेस्मंड हेन्स ने 136 गेंदों में 148 रन की पारी खेली थी।