वेस्टइंडीज के आमिर जंगू ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,53 साल के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जंगू (Amir Jangoo) ने गुरुवार (12 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल डेब्यू...
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जंगू (Amir Jangoo) ने गुरुवार (12 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल डेब्यू पर 27 साल के जंगू ने 83 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली
इस शतकीय पारी के साथ जंगू ने वो कारनामा किया जो 53 साल के वनडे इतिहास में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था। जंगू वनडे इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेब्यू मैच में शतक लगाया है।
Trending
इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर बने हैं, जिसने वनडे डेब्यू पर शतक जड़ा है। उससे पहले साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए डेब्यू मैच में डेस्मंड हेन्स ने 136 गेंदों में 148 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद जंगू को वेस्टइंडीज टीम में मौका मिला। सुपर 50 कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से 89.20 की औसत से 446 रन बनाए। वहीं चार दिवसीय चैंपियनशिप में 100 की औसत से 500 रन बनाए।
Amir Jangoo is the first player in ODI history to score century on debut in a 300 chase. That happened after a stellar domestic season where he was the highest run-getter (446 runs at 89.20) in the Super50 Cup and amassed 500 runs at 100.00 in the four-day championship.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 13, 2024गौरतलब है कि जंगू और कीसी कार्टी (95 रन) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे महमूदुल्लाह ने 63 गेदों में नाबाद 84 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंदों में 77 रन, सौम्य सरकार ने 73 गेंदों में 73 रन, वहीं जाकेर अली ने 57 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 45.5 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।