VIDEO: 'वाइड बॉल पर छक्का लगाकर गिर पड़े रसेल', ताकत किसे कहते हैं यहां देखिए
वेस्टइंडीज की टीम में शानदार वापसी करते हुए आंद्रे रसेल ने लगातार दो टी-20 मैचों में दिखाया है कि वो इस टीम के लिए कितने जरूरी खिलाड़ी हैं।
इस छक्के को मारते वक्त रसेल अपना बैलेंस खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े। लेकिन रसेल का ये ताकतवर छक्का कमेंटेटर्स के भी होश उड़ा गया। ये रसेल का मैच में दूसरा छक्का था लेकिन वो अगली ही गेंद पर आउट भी हो गए। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए।
"Only Andre Russell can play that shot with that power, off balance."
.
.#WIvENG #WIvENGonFanCode pic.twitter.com/aKfPzP6S3uTrending
— FanCode (@FanCode) December 14, 2023
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और 54 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद किंग ने पॉवेल के साथ मिलकर पारी को संभाला 80 रनों की साझेदारी की। किंग ने 52 गेंदों में 8 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस दौरान टी-20 इंटरनेशनल में किंग ने अपने 1000 रन भी पूरे किए। पॉवेल ने 28 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े।
Also Read: Live Score
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद औऱ ताइमल मिल्स ने 2-2 , क्रिस वोक्स-सैम कुरेन और रेहान अहमद ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। टॉप स्कोरर रहे सैम कुरेन ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए, वहीं फिलिप सॉल्ट ने 25 रन औऱ विल जैक्स ने 24 रन बनाए। अंत में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई और 10 रन से ये मैच हार गई।