Advertisement
Advertisement
Advertisement

WC 2019: जीत के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

चेस्टर-ली-स्ट्रीट, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सोमवार को यहां वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद अनुभवी ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज को 339...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 02, 2019 • 11:31 AM
Dimuth Karunaratne
Dimuth Karunaratne (Twitter)
Advertisement

चेस्टर-ली-स्ट्रीट, 2 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सोमवार को यहां वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद अनुभवी ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज को 339 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद श्रीलंका को जीत के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी और अंत में उसने विपक्षी टीम को 23 रनों से हराया। 

मैथ्यूज ने बल्ले से 26 रनों का योगदान दिया और एक विकेट भी लिया। 

Trending


मैच के बाद करुणारत्ने ने कहा, "पूरन बहुत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और हमें दो ओवर निकालने थे। मैथ्यूज ने अपना हाथ उठाया और कहा कि वह गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया और एक कप्तान के रूप में मैं उनसे यही उम्मीद कर रहा था।"

करुणारत्ने ने कहा, "मैं नहीं समझता कि वह भविष्य में अधिक ओवर डालेंगे लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह कुछ ओवर कर सकते हैं।"

इस जीत के बाद श्रीलंका की टीम तालिका में आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है और सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement