23 जून, नई दिल्ली (Cricketnmore)। भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को भारत का हेड कोच एक साल के लिए बना दिया गया है और साथ ही रवि शास्त्री को भारत का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। अनिल कुंबले के भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनते ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को अब भरोसा है कि भारत की टीम आने वाले समय में कुंबले की कोचिंग में कमाल का खेल दिखाएगी। अनिल कुंबले ने ना सिर्फ एक बेंहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं बल्कि एक अच्छे संचालक के रूप में खुद को साबित किया है।
अनिल कुंबले के मुख्य कोच बननें के उपलक्ष्य में आईए जानते हैं कुंबले ऐसे रिकॉर्ड जो भारतीय क्रिकेट में एक मसाल है।
# साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए कुंबले ने 6 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर् बनाया था। इसी साल अनिल कुंबले ने अपनी अद्भूत गेंदबाजी से एक कैंलेडर ईयर में 74 विकेट चटकाने का खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वैसे, अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट क्रिकेट के पूरे करियर में 35 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने झोली में डाले हैं और 1 दफा एक पारी में 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया था।