Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत का वह बल्लेबाज जिसने 11 घंटे बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान कर दिया था ..

भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले अंशुमान गायकवाड़ का आज जन्मदिवस है। अंशुमान गायकवाड़ का जन्म 23 सितंबर 1952 को हुआ था। अंशुमान गायकवाड़ ने अपने करियर में 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। 1

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 23, 2019 • 12:20 PM
भारत का वह बल्लेबाज जिसने 11 घंटे बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान कर दिया था .. Images
भारत का वह बल्लेबाज जिसने 11 घंटे बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को परेशान कर दिया था .. Images (twitter)
Advertisement

टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी पाकिस्तान के खिलाफ, 11 घंटे की बल्लेबाजी

साल 1983-84 में पाकिस्तान के खिलाफ जलंधर टेस्ट मैच में अंशुमान गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी खेली। 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों का दूसरा टेस्ट मैच जलंधर में खेला जा रहा था। इस टेस्ट मैच में भारत के कप्तान कपिल देव ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

Trending


पहली पारी में पाकिस्तान ने वसीम राजा के शतक के बदौलत 337 रन बनाए। ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 337 रन पहली पारी में बनाकर यह सुनिश्चित कर दिया कि भारत को बढ़त बनानें के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

ऐसे में जब भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी को अंशुमान गायकवाड़ के अलावा सभी दूसरे भारतीय बल्लेबाज दहाई का अंक छुए बिना पवेलियन लौट लेकिन अंशुमान गायकवाड़ ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया। अंशुमान गायकवाड़ ने एक छोर को थामे रखा।

अंशुमान गायकवाड़  के सामने दूसरे भारतीय बल्लेबाज थोड़े- थोड़े अंतराल पर पवेलियन लौट रहे थे लेकिन अंशुमान गायकवाड़ ने इन सभी बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी- छोटी साझेदारी की और अपना दोहरा शतक पूरा किया।

अंशुमान गायकवाड़  ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने लगभग 11 घंटे बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों को थकाकर रख दिया। अंशुमान गायकवाड़  ने भारत के तरफ से सबसे धीमा दोहरा शतक जमाया।

अंशुमान गायकवाड़ ने 200 रन बनानें के लिए क्रिज पर लगभग 652 मिनट बिताया और कुल 426  गेंद का सामना किया। अंशुमान गायकवाड़  ने यह पारी उस समय खेली जब दूसरे बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंचने में संघर्ष दिखा रहे थे। अपनी 201 रनों की पारी में अंशुमान गायकवाड़  ने 436 गेंदों का सामना किया जिसमें 17 चौके जमाए।

भारत की पहली पारी में 6 खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू पाए थे। अंशुमान गायकवाड़ की संघर्ष भरी पारी के कारण भारत की पहली पारी 374 रनों पर आउट हुई और पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त बनाई।

हालांकि यह मैच ड्रा रहा लेकिन अंशुमान गायकवाड़ की यह पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया, खासकर जिस तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों को थकाया वो अद्भूत था। अंशुमान गायकवाड़ के द्वारा जमाया गया यह दोहरा शतक उस समय रिकॉर्ड के हिसाब से सबसे धीमा दोहरा शतक जमाने का भारतीय रिकॉर्ड था।  

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान पहली पारी 337 (वसीम राजा 125, कपिल देव: 4 /80 ) और दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 16 (मोहसिन खान 7 *)  

भारत 374 (अंशुमन गायकवाड़ 201; वसीम राजा 4 /50) 

परिणाम: मैच ड्रॉ 



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement