Advertisement

Live Blog: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ टेस्ट से जुड़ी हर अपडेट

  • Saurabh Sharma2024-11-22 06:53:21
  • LAST UPDATED : Fri 22, 2024 06:53 0ndIST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप… Read More

1st Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा, जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज

भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।  इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना सी है। 534 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम  दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई।  

Advertisement

LIVE BLOG: टीम इंडिया जीत से 2 विकेट दूर, चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227-8

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन चायकाल के समय तक दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए हैं। दूसरे सत्र के अंत पर एलेक्स कैरी 30 रन बनाकर नाबाद रहे।  टीम इंडिया जीत से 2 विकेट औऱ ऑस्ट्रेलिया 307 रन दूर।

LIVE BLOG: टीम इंडिया महाजीत से 3 विकेट दूर,नितीश रेड्डी ने लिया पहला टेस्ट विकेट

नितीश रेड्डी ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां विकेट हासिल किया। मार्श ने 67 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया 182-7, टीम इंडिया जीत से 3 विकेट दूर।

LIVE BLOG: टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर, बुमराह ने ट्रैविस हेड को भेजा पवेलियन

शानदार बल्लेबाजी कर रहे ट्रैविस हेड को कप्तान जसप्रीत बुमराह  ने भेजा पवेलियन। हेड ने  101 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली।  हेड औऱ मार्श के बीच छठे विकेट के लिए हुए 82 रन की साझेदारी टूटी। ऑस्ट्रेलिया 161-6

Advertisement

LIVE BLOG: लंच तक ऑस्ट्रेलिया 103-5, जीत से 430 रन दूर, टीम इंडिया इतिहास रचने से 5 विकेट दूर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक 5 विकेट के नुकसान पर104  रन बना लिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया जीत के लक्ष्य से अभी भी 430  रन दूर है। पहले सत्र के अंत तक ट्रैविस हेड(63) औऱ मिचेल मार्श (5) नाबाद रहे।  

LIVE BLOG: टीम इंडिया जीत से 5 विकेट दूर, स्टीव स्मिथ 17 रन बनाकर आउट

मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को दिलाई पांचवीं सफलता। स्मिथ ने 60 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए 79-5, जीत के लिए 455 रन की जरूरत।

LIVE BLOG: टीम इंडिया को जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर

उस्मान ख्वाजा के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथे दिन दिलाई पहली सफलता। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  17-4, जीत का लक्ष्य- 534 रन

Advertisement

1st Test: 534 के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत, 12 रन पर गवाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 12 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 522 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को नैथन मैकस्वीनी, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन के रूप में तीन झटके लगे। भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।

गौरतलब है कि भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और पहली पारी में मिली 46 रन की बढ़त की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया। 

LIVE BLOG: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 534 रनों का लक्ष्य

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शानदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया है। 

भारतीय टीम ने तीसरे दिन तीसर सत्र में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और पहली पारी में मिली बढ़त के दम पर ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया। यशस्वी ने 297 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वहीं कोहली ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा केएल राहुल ने 276 गेंदों में 77 रन का योगदान दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए।। जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली।

Live Blog: यशस्वी जायसवाल 161 रन की पारी खेलकर आउट, मिचेल मार्श ने भेजा पवेलियन

यशस्वी जायसवाल शानदार पारी खेलकर बने मिचेल  मार्श का शिकार। जायसवाल ने 297 गेंदों में 15 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 161 रन की पारी खेली। 

Advertisement

Live Blog: 2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 300 रन पूरे कर लिए हैं, और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर कुल बढ़त 346 रन की हो गई है। यशस्वी जायसवाल औऱ विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

Live Blog: टीम इंडिया का धमाल, यशस्वी के शतक से ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 321 रनों की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर  275 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 321 रन की  हो गई है। पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल नाबाद 141 रन और देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। भारत को केएल राहुल के रूप में एक झटका लगा, जिन्होंने 77 रन बनाए। 

LIVE BLOG: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी जारी, टीम इंडिया की बढ़त 200 रन के पार

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गवाए 150 रन का स्कोर पार कर लिया है और भारत की कुल बढ़त 200 के पार पहुंच गई है। 

Advertisement

LIVE BLOG: य़शस्वी जायसवाल ने ठोका पचासा, टीम इंडिया की बढ़त 150 रन के पार

यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है, जिससे भारतीय टीम की बढ़त 150 रन के पार पहुंच गई है। 

 

LIVE BLOG: यशस्वी-राहुल की शानदार बल्लेबाजी, टीम इंडिया की बढ़त पहुंची 100 के पार

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपिनंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। इसके साथ भारतीय टीम की कुल बढ़त 100 के पार पहुंच गई है। 

1st Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑलआउट, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया धमाल

भारत के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दूसरे दिन पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गए। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 46 रन अहम बढ़त हासिल की। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन से आगे खेलने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26  रन बनाए, इसके अलावा एलेक्स कैरी के बल्ले से 21 रन आए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (नाबाद 7) के साथ मिलकर 25 रन की अहम साझेदारी की। 

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। 

पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए, इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 रन औऱ केएल राहुल ने 26 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 4 विकेट, मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस औऱ मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले। 
 

Advertisement

LIVE BLOG: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, एलेक्स कैरी को भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पांचवां विकेट लिया, ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी के रूप में आठवां विकेट गवाया।

LIVE BLOG: टीम इंडिया ने पहले दिन 67 रन में झटके ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट, मेजबान टीम अभी 83 रन पीछे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 67 रन पर 7 विकेट गवा दिए हैं। पहले दिन के अंत पर एलेक्स कैरी औऱ मिचेल स्टार्क नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में अभी 83 रन पीछे है। 

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही 14 रन के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू मैच खेल रहे नैथन मैकस्वीनी (10) के रूप में पहल झटका लगा। इसके बाद बुमराह ने एक ही ओवर उस्मान ख्वाजा (8) और स्टीव स्मिथ (0) को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद भारत के लिए डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श (6) और मार्नस लाबुशेन (2) को आउट किया। दिन का आखिरी विकेट बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के रूप में लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

LIVE BLOG:मोहम्मद सिराज ने मार्नल लाबुशेन को भी किया आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48-6

मोहम्मद सिराज ने 2 रन के निजी स्कोर पर मार्नल लाबुशेन को भी किया आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48-6

Advertisement

LIVE BLOG: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को किया आउट

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया पांचवां झटका।

LIVE BLOG: जसप्रीत बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलिया गुमराह, 19 रन पर 3 विकेट गिरे

भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है, लगातार दो गेंदों पर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को आउट कर पवेलियन भेजा। भारत का स्कोर 19-3

LIVE BLOG: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता, मैकस्वीनी 10 रन बनाकर आउट

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया, डेब्यू मैच खेल रहे नैथन मैकस्वीनी को 10 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। ऑस्ट्रेलिया 14-1

Advertisement

LIVE BLOG: टीम इंडिया 150 रन पर हुई ऑलआउट, 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (22 नवंबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 49.4 ओवरों में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही दूसरे सत्र की भी समाप्ति हुई। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 73 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। इसके बाद ऋषभ पंत औऱ नितीश रेड्डी ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे रेड्डी टॉप स्कोरर रहे औऱ उन्होंने 59 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंदों में 37 रन और केएल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के 7 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले। 

LIVE BLOG: शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत आउट, टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा

ऋषभ पंत 78 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर 121-7

LIVE BLOG: वॉशिंगटन सुंदर भी आउट, भारत का स्कोर 73-6

वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत को लगा छठा झटका, मिचेल मार्श ने लगातार दूसरा विकेट अपने खाते में डाला। भारत का स्कोर 73-6

Advertisement

LIVE BLOG: 59 रन पर आधी टीम इंडिया पवेलियन लौटी, जुरेल भी हुए सस्ते में आउट

भारतीय क्रिकेट टीम का पांचवां विकेट गिरा, ध्रुव जुरेल 20 गेंदों में 11 रन बनाकर बने मिचेल मार्श का शिकार। भारत का स्कोर 59-25 

LIVE BLOG: टीम इंडिया ने लंच तक गवाए 4 विकेट, टॉप 4 में से तीन खिलाड़ी हुए सस्ते में ढेर

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर ऋषभ पंत 10 रन और ध्रुव जुरेन ने 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0) औऱ देवदत्त पडिक्कल (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी 5 रन बनाकर आउट हुए। 

भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रुप में लगा, जो विवादित तरीके से आउट हुए। राहुलन  74 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके जड़े। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए। 
 

LIVE BLOG: टीम इंडिया की लगा चौथा झटका, केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट

केएल राहुल विवादित तरीके से आउट दुए गए, मिचेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड अंपायर ने दिया आउट। राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 3 चौके जड़े। भारत- 47/4

Advertisement

LIVE BLOG: विराट कोहली भी हुए फ्लॉप, टीम इंडिया पहली पारी में मुश्किल में

भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा विकेट गिरा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का दूसरा शिकार बने। भारत 32-3

LIVE BLOG: टीम इंडिया को दूसरा झटका, देवदत्त पडिक्कल 23 गेंद खेलकर 0 पर आउट

भारत का दूसरा विकेट गिरा, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल 23 गेंदों में बिना खाता खोले बने जोश हेजलवुड का शिकार, भारत का स्कोर 18-2

LIVE BLOG: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, यशस्वी जायसवाल 0 पर मिचेल स्टार्क का बने शिकार

पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत की खराब शुरूआत, ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को थमाया कैच।

Advertisement

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में चुनी बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए इस मुकाबले में हर्षित राणा और नितीश रेड्डी ने डेब्यू किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैकस्वीनी करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेगें।

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
 

Load More

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। पहले टेस्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement