Advertisement

विराट कोहली ने बताए अपने करियर के 2 सबसे पसंदीदा मैच,जिनमें वो खेले हैं

मुंबई, 9 मई| भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को काफी याद करते हैं और यह उनके पसंदीदा मैचों में से एक है। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा 28 साल बाद महेंद्र सिंह

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 09, 2020 • 16:35 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (IANS)
Advertisement

मुंबई, 9 मई| भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को काफी याद करते हैं और यह उनके पसंदीदा मैचों में से एक है। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।

विराट की यादों में इस मैच के अलावा एक और मैच हमेशा रहता है और वो है टी-20 वर्ल्ड कप-2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया क्वार्टर फाइनल। मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और छह विकेट से भारत को जीत दिलाई थी।

Trending


कोहली ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, "2011 वर्ल्ड कप के फाइनल के अलावा, माहौल और अहम मैच की जहां तक बात है, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मेरे पसंदीदा मैचों में से है।"

सेमीफाइनल में हालांकि भारत को वेस्टइंडीज से मात खानी पड़ी थी।

इस समय कोविड-19 के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। अगर स्थिति ठीक होती है तो कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे होते।
 


Cricket Scorecard

Advertisement