Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टीव स्मिथ ने कही दिल की बात, गर्दन में गेंद लगने के बाद आ गई थी फिलिप ह्यूज की घटना की याद

लीड्स, 29 अगस्त | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जब जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी गर्दन पर लगी तब उन्हें अपने पूर्व साथी खिलाड़ी दिवंगत फिलिप ह्यूज की याद आ गई थी।

Advertisement
Steve Smith
Steve Smith (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 29, 2019 • 09:39 AM

इस बात से स्मिथ का मतलब ह्यूज के सिर में लगी गेंद वाले हादसे से था जिसमें ह्यूज अपनी जान गंवा बैठे थे। 2014 में आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यूज साउथ वेल्स और साउथ आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में यह हादसा हुआ था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 29, 2019 • 09:39 AM

पूर्व कप्तान ने कहा, "यह शायद पहली चीज थी जो मेरे दिमाग में आई थी। इसके बाद मैंने सोचा कि मैं ठीक हूं।"

Trending

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्मिथ जब 80 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब इंग्लैंड के आर्चर की गेंद स्मिथ के कान के नीचे गर्दन पर लगी थी और वह मैदान पर गिर पड़े थे। कुछ देर के लिए वह बाहर भी गए थे। जब वह वापस आए तो अपने खाते में उन्होंने 12 रनों का इजाफा किया लेकिन वे शतक पूरा नहीं कर पाए और 92 रन पर आउट हो गए।

स्मिथ ने कहा, "मैं थोड़ा दुखी हुआ था लेकिन बाकी पूरे दिन में ठीक रहा। मैं अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने अपने सभी टेस्ट पास कर लिए थे। मैं बल्लेबाजी भी करने गया था लेकिन देर शाम को मुझे कुछ हुआ।"

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया, "जब डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है तो मैंने कहा कि मुझे लग रहा है कि मैंने छह बीयर पी ली हैं। मुझे इस तरह की भावनाएं आ रही थीं और इन्हीं के साथ मैं कुछ दिनों तक रहा।"

स्मिथ ने हालांकि इस हादसे के बाद से स्टेमगार्ड पहनने का मन नहीं बनाया है।

उन्होंने कहा, "मैंने पहले स्टेमगार्ड पहने हैं और एक दिन पहले जब मैं नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था तब भी मैंने इनका उपयोग किया था। मुझे लगा कि मेरे दिल की धड़कन सीधे 30 से 40 तक बढ़ गई। मुझे उन्हें पहन कर कुछ कसा हुआ महसूस होता है। मैं इसकी तुलना एमआरआई स्कैन मशीन में फंसने से कर सकता हूं।"

Advertisement


Advertisement