Cricket Image for Vijay Hazare Trophy के लिए मुंबई ने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट की जारी,अर्जुन तें (Arjun Tendulkar, Photo Credit: Twitter)
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए 104 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) औऱ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी शामिल किया गया है।
पृथ्वी और अर्जुन के अलावा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर , ऑलराउंडर शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्देश लाड और युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और अरमान जाफर इन 104 खिलाड़ियों में शामिल हैं।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए टी-20 डेब्यू किया था। हरियाणा के खिलाफ हुए इस मैच में अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया था।