सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या फिर तस्वीर शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। सारा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी बताया है कि किस चीज से उन्हें प्यार है।
वर्कआउट आउटफिट में सारा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले साल का उपयोग कर एक एक्टिववियर ब्रांड बनाने के लिए मुझे मेरी दोस्त पर गर्व है। मैं वादा करती हूं कि मैं पक्षपाती नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी यूटिलिटी लेगिंग्स से बहुत प्यार करती हूं। उनके पास 360 डिग्री वेस्टबैंड स्टोरेज है। इसका मतलब है कि आपको कभी भी जिम में बैग ले जाने की जरूरत नहीं।'
सारा की इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस का ध्यान भंग कर रही हो।'
