इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से हुए बाहर, इंग्लैंड को लगा झटका
मेलबर्न, 24 दिसम्बर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसम्बर से शुरू होने वाले) टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी पसली में फ्रैक्चर है और इसी कारण
मेलबर्न, 24 दिसम्बर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसम्बर से शुरू होने वाले) टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी पसली में फ्रैक्चर है और इसी कारण वह एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड टीम ने इसकी पुष्टि की है। यह एशेज सीरीज में खराब दौरे से गुजर रही इंग्लैंड के लिए एक और बड़ा झटका है। वह पहले ही 0-3 से सीरीज गंवा चुकी है।
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवरटन को एडिलेड में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। पर्थ में भी वह कैच लेने के प्रयास में अपने इस हिस्से को चोटिल कर बैठे थे। स्कैन से पता चला था कि उनकी पसलियों में चोट है, लेकिन इसके बाद भी ओवरटन ने मैच में खेलना जारी रखा था।
Trending
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत
इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ ने चेतवानी दी है कि अगर ओवरटन को उस जगह एक और चोट लगी तो वह अपने फेंफेड़ों को चोट लगा बैठेंगे। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि चौथे टेस्ट में उनको लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जाए। सरे के तेज गेंदबाज टॉम कुरन, ओवरटन का स्थान लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।