Advertisement

अश्विन ने सर्वोच्च वरीय टेस्ट गेंदबाज के तौर पर किया वर्ष का समापन

दुबई, 31 दिसम्बर | भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेस्ट गेंदबाज के तौर पर वर्ष का समापन किया और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन गए। गुरुवार को वर्षात पर जारी

Advertisement
अश्विन ने सर्वोच्च वरीय टेस्ट गेंदबाज के तौर पर किया वर्ष का समापन
अश्विन ने सर्वोच्च वरीय टेस्ट गेंदबाज के तौर पर किया वर्ष का समापन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 31, 2015 • 10:32 PM

दुबई, 31 दिसम्बर | भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त टेस्ट गेंदबाज के तौर पर वर्ष का समापन किया और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन गए। गुरुवार को वर्षात पर जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिग में ऑफ स्पिन गेंदबाज अश्विन शीर्ष पर कायम हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 31, 2015 • 10:32 PM

अश्विन भारत के र्पूव कप्तान बिशन सिंह बेदी के बाद भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के इंग्लैंड के खिलाफ डरबन टेस्ट मैच में चोटिल हो जाने के बाद पहली बार पहला स्थान हासिल हुआ है।
स्टेन के पहली पारी में लिए गए चार विकेट उन्हें पहले स्थान पर बने रहने के लिए काफी साबित नहीं हुए।

Trending

अश्विन से पहले बेदी ने 1973 में पहला स्थान हासिल किया था। भारत के भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव और अनिल कुंबले आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंच चुके हैं।

2015 में अश्विन सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज रहे। उन्होंने नौ टेस्ट मैचों में 65 विकेट अपने नाम किए। साल की शुरुआत में वह रैंकिंग में 15वें स्थान पर थे। लेकिन साल भर शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने साल के अंत में यह मुकाम हासिल किया।

इस मौके पर अश्विन ने कहा, "साल का अंत टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज के तौर पर करना काफी संतोषजनक है। मैं हमेशा से ही यहां पर पहुंचना चाहता था। 2015 को अलविदा कहने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता।" शीर्ष-10 टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन के अलावा भारत के एक और गेंदबाज रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। जडेजा को छठां स्थान प्राप्त हुआ। अश्विन को टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी पहला स्थान प्राप्त हुआ है,जबकि जडेजा इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हाल ही में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं। इस सूची में भारत का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं है।

शीर्ष-10 टेस्ट बल्लेबाज :

1. स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया) : 899 अंक

2. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड): 899

3. जोए रूट (इंग्लैंड) : 888

4. अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) 877

5. डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया) 827

6. यूनुस खान (पाकिस्तान) 826

7. एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) 808

8. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) 774

9. मिस्बाह-उल-हक(पाकिस्तान) 764

10. एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) 764

शीर्ष-10 टेस्ट गेंदबाज :

1. रविचंद्रन अश्विन (भारत) 871 अंक

2. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 867

3. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 859

4. यासिर शाह (पाकिस्तान) 846

5. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 838

6. रविंद्र जडेजा (भारत) 789

7. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 787

8. जोस हेजलेवुड (आस्ट्रेलिया) 752

9. वेर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका) 739

10. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) 731

शार्ष-5 हरफनमौला खिलाड़ी :

1. रविचंद्रन अश्विन (भारत) 406 अंक

2. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) 384

3. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 326

4. वेर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका) 293

5. रविंद्र जडेजा (भारत) 259

Advertisement

TAGS
Advertisement