Sam Konstas vs Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas Debut) ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे कोनस्टास ने निडरता के साथ बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोनस्टास ने 64 गेदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
अपनी पारी के दौरान कोनस्टास ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जमकर रन बटोरे। उन्होंने बुमराह की 33 गेंदों का सामना किया, जिसमें 34 रन बनाए। इस दौरान कोनस्टास ने बुमराह के खिलाफ 7वें ओवर की दूसरी गेंद और 11वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा।
3 साल बाद हुआ ऐसा