Advertisement

19 साल के Sam Konstas ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनिंल बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas) ने गुरुवार (26 दिसंबर) को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू के साथ...

Advertisement
19 साल के Sam Konstas ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
19 साल के Sam Konstas ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2024 • 05:44 AM

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनिंल बल्लेबाज सैम कोनस्टास (Sam Konstas) ने गुरुवार (26 दिसंबर) को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू के साथ ही खास रिकॉर्ड बना दिया। कोनस्टास को इस मुकाबले में नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है, जिन्होंने इस सीरीज में ही डेब्यू किया था लेकिन तीन टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें आखिरी 2 टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2024 • 05:44 AM

कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, वह 19 साल 85 दिन की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। कोनस्टास ने क्लेम हिल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 19 साल 96 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। 

Trending

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।   

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा डाले गए पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोनस्टास ने शानदार छ्क्का जड़ा। 4483 गेंदों के बाद ऐसा हुआ है जब बुमराह के खिलाफ टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले मेंमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में कोनस्टास के अलावा स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है। चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड की जगह उनकी वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम दो स्पिनर के साथ उतरी है। वॉशिंगटन सुंदर टीम में आए हैं और बाहर गए हैं शुभमन गिल। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement