Advertisement

500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास

कानपुर, 21 सितम्बर | भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की नजर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने पर

Advertisement
500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे इतिहास
500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2016 • 02:52 PM

कानपुर, 21 सितम्बर | भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की नजर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार से कानपुर में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान टेस्ट गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होगी। कानपुर में गुरुवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस श्रंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2016 • 02:52 PM

जरुर जानें- 500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा

इस मैच की खास बात यह है कि यह भारतीय क्रिकेट का 500वां टेस्ट मैच होगा।  टेस्ट गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज अश्विन इस समय शीर्ष स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 19 अंक और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 11 अंक पीछे हैं। 

Trending

अश्विन को 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए केवल सात और विकेट लेने हैं। कानपुर का मैच उनका 37वां टेस्ट मैच होगा और अगर वह इसमें सात विकेट लेकर 200 विकेट का आंकड़ा छू लेते हैं तो वह आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज क्लैरी ग्रिमेट के बाद सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के पास भी घरेलू पिच पर महत्वपूर्ण अंक हासिल कर अपनी रैंकिंग में सुधार करने के अवसर होंगे। 

PHOTOS: धोनी की सादगी देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दिवाने

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 876 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वह इस सूची में शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से पीछे हैं। 

भारत के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शीर्ष 10 बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। कोहली 16वें स्थान पर हैं। इस टेस्ट श्रृंखला में भारत की नजर टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होगी, जिस पर वर्तमान में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान काबिज है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। 

Advertisement

TAGS
Advertisement