विराट कोहली बेशक इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। आए दिन उनको लेकर चर्चा होती रहती है। विराट को लेकर भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऐसा बयान दिया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हलचल तेज़ हो गई है।
पंत ने भारत के लिए 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से लेकर अब तक उनकी विराट कोहली से जुगलबंदी फैंस को पसंद आई है। मैदान पर इन दोनों को कई बार मस्ती करते हुए भी देखा गया है लेकिन पंत ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि वो किसी से नहीं डरते हैं, लेकिन विराट कोहली का गुस्सा उन्हें डराता है।
पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं किसी से नहीं डरता, लेकिन विराट भैय्या के गुस्से से डर लगता है।" हालांकि, इसके साथ ही पंत ने ये भी कहा कि कोहली को गुस्सा तभी आता है जब किसी खिलाड़ी ने कुछ गलत किया हो, जिसका मतलब है कि ये फिर से वही गलती करने से बचने का एक तरीका बन जाता है।