Image of Cricket Ravichandran Ashwin Take Stand on Siraj Racial Comments (Ravichandran Ashwin (Image Source: Google))
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सिडनी के दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया के सबसे अभद्र दर्शक बताया है। अश्विन ने कहा कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में जब भी खेला है तब उन्हें स्टैंड में मौजूद दर्शकों की तरफ से अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा है, खासकर लोअर टिएर में बैठे दर्शकों की तरफ से। इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
अश्विन ने रविवार को कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि एससीजी में अधिकारी प्रशंसकों को नस्लीय टिप्पणी करने देते हैं।
यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारतीय टीम ने नस्लीय टिप्पणियों का सामना किया। तीसरे दिन भारत ने इस संबंध में शिकायत भी की थी।