केनबरा, 11 मई (Cricketnmore): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कराई गई एक स्वतंत्र पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अगर नवीनतम सुरक्षा उपकरण होते तो भी ह्यूज को इस हादसे से बचाया नहीं जा सकता था। हालांकि, इसमें यह भी पाया गया है कि नए उपायों के जरिए भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, 27 नवंबर 2014 को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर साउथ आस्ट्रेलिया की ओर से एक घरेलू मैच में बल्लेबाज करने के दौरान गर्दन के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण ह्यूज का निधन हुआ था और हैरान सीए ने इस मामले की समीक्षा का आदेश दिया था।
इस जांच-पड़ताल से मिली सिफारिशों को बुधवार को सार्वजनिक रूप से जारी किया गया। निष्कर्ष में यह बात सामने आई है कि ह्यूज के निधन के बाद खिलाड़ी जिस तरह का सुरक्षा कवच पहन रहे हैं, वह भी ह्यूज को इस हादसे से नहीं बचा सकता था।