Martin Guptill Retirement: साल 2019 के ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपने एक रॉकेट थ्रो से महेंद्र सिंह धोनी को आउट करने वाले दिग्गज कीवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
न्यूजीलैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज़ लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर था। उन्होंने साल 2022 में अक्टूबर के महीने के दौरान अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था जो कि बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच था। लंबे समय पहले ही फिन एलन को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाने लगा था जिस वजह से वो इंटरनेशनल लेवल पर चयनकर्ताओँ द्वारा नज़रअंदाज किये जा रहे थे।
Martin Guptill bids adieu to international cricket! pic.twitter.com/ZrPSFeuPLQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 8, 2025
गौरतलब है कि 38 साल के मार्टिन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 47 टेस्ट में 2,586 रन, 198 वनडे मैचों में 7,346 रन और 122 टी20 मैचों में 3.531 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी हैं। ये भी जान लीजिए कि ODI वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले भी मार्टिन गप्टिल ही हैं। उन्होंने साल 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 163 बॉल पर 237 रनों की पारी खेली थी।