Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, लेकिन टीम इंडिया अभी भी 500 रन आगे

सिडनी, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| मार्कस हैरिस की संयम भरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत करते हुए

Advertisement
team india
team india (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2019 • 07:38 AM

हैरिस हालांकि किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे और आराम से खेल रहे थे। उन्होंने 25वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हैरिस ने इसी सीरीज के एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच से पदार्पण किया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2019 • 07:38 AM

दूसरे छोर से नंबर-3 पर आए लाबुस्शाने विकेट पर पैर जमाने की कोशिश में थे। कुलदीप और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी हालांकि इन दोनों पर कुछ प्रभाव नहीं डाल सकी। दोनों बल्लेबाजों ने इनकी फिरकी का अच्छे से सामना किया। 

हैरिस खासकर कुलदीप को अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने कुलदीप द्वारा फेंके गए 28वें ओवर में तीन चौके मारे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप के स्थान पर मोहम्मद शमी को वापस बुलाया। कुलदीप छोर बदल कर जडेजा की जगह गेंदबाजी करने आए। दूसरे छोर से भी कुलदीप प्रभाव नहीं छोड़ पाए और कोहली ने उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई।

इस बीच हैरिस अपने पहले टेस्ट शतक की और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 109 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके मारे हैं। लाबुस्शाने 60 गेंदे खेल दो चौके लगा चुके हैं।

इससे पहले, भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159), रवींद्र जडेजा (81) और मंयक अग्रवाल (77) की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था।  
 

Advertisement
Advertisement


Advertisement