IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, लेकिन टीम इंडिया अभी भी 500 रन आगे
सिडनी, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| मार्कस हैरिस की संयम भरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत करते हुए
सिडनी, 5 जनवरी (CRICKETNMORE)| मार्कस हैरिस की संयम भरी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच में भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने सधी हुई शुरुआत करते हुए तीसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहले सत्र का खेल खत्म होने तक मार्कस हैरिस 77 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ मार्नस लाबुस्शाने 18 रन बनाकर खड़े हुए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की थी। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 500 रन पीछे है।
Also Read
टेस्ट और वनडे में '10 हजारी' बनना चाहता हूं : कुसल मेंडिस
हैरिस और लाबुस्शाने के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे। इस बीच गेंदबाजी पर आए कुलदीप यादव की एक गेंद पर उस्मान ख्वाजा शॉट को मिस टाइम कर गए और गेंद सीधे चेतेश्वर पुजारा के हाथों में गई। ख्वाजा का विकेट 72 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 71 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए।