2nd Test Day 1: जोश हेजलवुड के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मचाया धमाल
New Zealand vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और स्टीव स्मिथ (11) उस्मान ख्वाजा (16) की ओपनिंग जोड़ी 32 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लाबुशेन ने कैमरून ग्रीन (25) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लाबुशेन 80 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट औऱ डेब्यू मैच खेल रहे बेन सियर्स ने 1 विकेट लिया।
Trending
इसस पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा मैट हैनरी ने 29 रन, कप्तान टिम साउदी ने 26 रन बनाए।
5 WICKET HAUL FOR JOSH HAZLEWOOD...!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 8, 2024
- He gets Latham.
- He gets Williamson.
- He gets Ravindra.
- He gets Daryl Mitchell.
- He gets Henry.
His bowling figure (13.2-4-31-5) against New Zealand in 2nd Test Match - Josh Hazelwood, one of the best ever! pic.twitter.com/Lvn1ljWmdl
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 31 रन देकर 5 विकेट हासिल कियए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, कप्तान पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेइजन, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), बेन सियर्स।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।