भारतीय कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने मौजूदा सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 162 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का यह 12वां शतक है।
सचिन तेंदुलकर की बराबरी
30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। रोहित औऱ सचिन दोनों ने 30 की उम्र के बाद 35-35 इंटनरेशनल शतक जड़े हैं। 43 शतक के साथ कुमार संगाकारा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं और मैथ्यू हेडन-रिकी पोंटिंग 36-36 शतक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
Most Intl 100s after 30 age
— (@Shebas_10dulkar) March 8, 2024
43 - K Sangakkara
36 - Matthew Hayden
36 - Ricky Ponting
35 - Rohit Sharma*
35 - Sachin Tendulkar
34 - T Dilshan#INDvENG