‘वो पाकिस्तान से वापस जिंदा नहीं आएगा’, ऑस्ट्रेलिया को इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी
Australia tour of Pakistan 2022: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) को जान से मारने की धमकी मिली है। एगर 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। उनकी वाइफ मैडलिन (Madeleine) को...
Australia tour of Pakistan 2022: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) को जान से मारने की धमकी मिली है। एगर 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। उनकी वाइफ मैडलिन (Madeleine) को सोशल मीडिया पर एक मैसेज के जरिए धमकी दी गई है कि अगर एगर पाकिस्तान दौरे पर गए तो अच्छा नहीं होगा।
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार एश्टन एगर की वाइफ मैडलीन को मैसे भेजा गया है कि एगर पाकिस्तान ना आएं, अगर वह पाकिस्तान आया तो जिंदा नहीं आएगा।
Trending
एगर की वाइफ को इंस्टाग्राम पर मिले इस धमकी भरे मैसेज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड औऱ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच की औऱ दोनों ही देश के बोर्ड ने माना है कि यह मामला गंभीर नहीं है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस्लामाबाद पहुंचने के बाद कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।
Ashton Agar Receives Death Threat In Wife’s Social Media Handle Ahead Of Australia vs Pakistan Series pic.twitter.com/6qUPYcgJ05
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 28, 2022
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
ऑस्ट्रेलिया अपने पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जो 4 से 25 मार्च तक खेले जाएंगे। इसके बाद 29 मार्च से 2 मार्च तक तीन वनडे मैच की सीरीज और एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। यह साल 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा है।