‘वो पाकिस्तान से वापस जिंदा नहीं आएगा’, ऑस्ट्रेलिया को इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी (Image Source: Google)
Australia tour of Pakistan 2022: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) को जान से मारने की धमकी मिली है। एगर 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। उनकी वाइफ मैडलिन (Madeleine) को सोशल मीडिया पर एक मैसेज के जरिए धमकी दी गई है कि अगर एगर पाकिस्तान दौरे पर गए तो अच्छा नहीं होगा।
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार एश्टन एगर की वाइफ मैडलीन को मैसे भेजा गया है कि एगर पाकिस्तान ना आएं, अगर वह पाकिस्तान आया तो जिंदा नहीं आएगा।
एगर की वाइफ को इंस्टाग्राम पर मिले इस धमकी भरे मैसेज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड औऱ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच की औऱ दोनों ही देश के बोर्ड ने माना है कि यह मामला गंभीर नहीं है।