Advertisement

ENG vs AUS: मैक्सवेल-हेजलवुड के धमाकेदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे,बिलिंग्स का शतक गया बेकार

जोश हेजलवुड के बेहतरीन गेंदबाजी औऱ ग्लैन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन...

Advertisement
Australia beat england in first odi
Australia beat england in first odi (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 12, 2020 • 09:59 AM

जोश हेजलवुड के बेहतरीन गेंदबाजी औऱ ग्लैन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 294 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन ही बना सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 12, 2020 • 09:59 AM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बहुत धीमी और खराब रही। 57 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते जेसन रॉय,जो रूट, इयोन मोर्गन औऱ जोस बटलर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े। बेयरस्टो ने 107 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं बिलिंग्स ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ते हुए 110 गेंदों में 14 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। दूसरे छोर से किसी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं निभाया। 

Trending

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने कोटे के  ओवरों में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच हेजलवुड ने 10 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट चटकाया।

इससे पहले मध्यक्रम में ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल मार्श के बीच की बेहतरीन शतकीय साझेदारी के दम ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 294 के स्कोर तक पहुंचा।  मैक्सवेल ने 59 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। मार्श ने 100 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 73 रन बनाए। टीम ने आखिरी के पांच ओवरों में सिर्फ 35 रन बनाए और तीन विकेट खो दिए।

मार्श और मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन विकेट लिए। आदिल राशिद ने दो और क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली।

Advertisement

Advertisement