जोश हेजलवुड के बेहतरीन गेंदबाजी औऱ ग्लैन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी की दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 294 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बहुत धीमी और खराब रही। 57 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते जेसन रॉय,जो रूट, इयोन मोर्गन औऱ जोस बटलर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े। बेयरस्टो ने 107 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं बिलिंग्स ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ते हुए 110 गेंदों में 14 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। दूसरे छोर से किसी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं निभाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने कोटे के ओवरों में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच हेजलवुड ने 10 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट चटकाया।