ग्लेन मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) के धमाकेदार शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इंग्लैंड के 302 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाकर जीत हासिल की। 2016 के बाद पहली बार किसी टीम ने इंग्लैंड को उसकी ही सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज हराई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बहुत खराब रही औऱ 16.4 ओवरों में 73 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए। इसके बाद मैक्सवेल औऱ कैरी ने मिलकर पारी को संभाला औऱ छठे विकेट के लिए 210 रनों की विजयी साझेदारी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन, वहीं कैरी ने 114 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्के लगाकर 106 रन की पारी खेली। अंत में मिचेल स्टार्क ने 3 गेंद में 11 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार करवाई।
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स-जो रूट ने 2-2, वहीं आदिल रशीद औऱ जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विेकेट लिया।