Advertisement

2nd T20I: एडम जाम्पा की फिरकी में फंसकर हारी न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

New Zealand vs Australia 2nd T20I: एडम जाम्पा (Adam Zampa) की शानदार गेंदबाजी और ट्रेविस हेड (Travis Head) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 23, 2024 • 15:09 PM
Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। फिलिप्स ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े के तक नहीं पहुंच सके। जिसक कारण न्यूजीलैंड 17 ओवर में 102 रनो पर ही ऑलआउट हो घई। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा नाथन एलिस ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और कप्तान मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।

Trending


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाए।  ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 21 गेंदों में 26 रन और पैट कमिंस ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 विकेट, एडम मिल्ने, बेन सियर्स औऱ कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।

Also Read: Live Score

कमिंस को उनके ऑलराउंडर खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 



Cricket Scorecard

Advertisement