New Zealand vs Australia 2nd T20I: एडम जाम्पा (Adam Zampa) की शानदार गेंदबाजी और ट्रेविस हेड (Travis Head) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 72 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई और खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। फिलिप्स ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े के तक नहीं पहुंच सके। जिसक कारण न्यूजीलैंड 17 ओवर में 102 रनो पर ही ऑलआउट हो घई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा नाथन एलिस ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और कप्तान मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया।
Australia out for 174 in second T20I.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 23, 2024
Scorecard @ https://t.co/Dy6r6eMgDr#AusvNZ pic.twitter.com/WFF9mxCvgm