Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 41 रनों से हराया,डेविड वॉर्नर बने जीत के हीरो

टॉनटन, 13 जून (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को उतरा-चढ़ाव भरे मैच में 41 रनों से हरा दिया। द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस...

Advertisement
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2019 • 02:29 AM

लेकिन अंपायर ने वहाब को आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और वहाब पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 39 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के मारे। इसी ओवर में स्टार्क ने मोहम्मद आमिर (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की जीत तय कर दी। अगले ओवर में सरफराज रन आउट हो गए और पाकिस्तान को हार मिली। सरफराज ने 48 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2019 • 02:29 AM

ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने तीन विकेट लिए। कमिंस ने ही पाकिस्तान को पहला झटका दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में दो के कुल स्कोर पर फखर जमन (0) को रिचर्डसन के हाथों कैच कराया। बाबर आजम (30) ने इमाम उल हक (53) के साथ टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया, लेकिन इस बार नाथन कल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने में कामयाब रहे। उन्होंने 56 के कुल स्कोर पर बाबर को पवेलियन की राह दिखाई। 

Trending

यहां से दूसरे छोर पर खड़े इमाम को मोहम्मद हफीज (46) का साथ मिला। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। साझेदारी तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कमिंस को बुलाया और उनका यह दांव सफल भी रहा। कमिंस ने 136 के कुल स्कोर पर इमाम की 75 गेंदों की पारी का अंत किया जिसमें सात चौके भी शामिल रहे। 

हफीज अभी भी मैदान पर थे और उन्हें पवेलियन भेजने के लिए फिंच ने खुद गेंद थामी। फिंच की किस्मत अच्छी थी कि हफीज एक फुलटॉस गेंद को सीधे डीप मिडविकेट पर स्टार्क के हाथों में खेल बैठे। यहां से मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आ गया। हफीज का विकेट 146 के कुल स्कोर पर गिरा। 

रिचर्डसन ने आसिफ अली को छह के निजी स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया, लेकिन इसके बाद हसन, वहाब और सरफराज ने अपना जुझारूपन दिखा आखिरी ओवरों तक पाकिस्तान को मैच में बनाए रखा। इन तीनों का यह प्रयास हालांकि सफल नहीं रहा और टीम को हार मिली। 

इससे पहले, पांच विकेट लेने वाले आमिर ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर से रोक दिया। डेविड वॉर्नर (107) और फिंच (82) ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दे विशाल स्कोर की नीवं रखी, लेकिन आमिर ने अंत के ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर करने से रोकने में युवा शाहीन अफरीदी का भी योगदान रहा, जिन्होंने वॉर्नर और ग्लैन मैक्सवेल के दो अहम विकेट लिए। 

आखिरी के पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 21 रन ही बटोरे और इस दौरान उसने अपने पांच विकेट खो दिए। 

वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 22 ओवरों में 146 रन जोड़े। 23वें ओवर की पहली ही गेंद पर आमिर ने फिंच की पारी का अंत किया। फिंच ने 84 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के मारे। 

वॉर्नर हालांकि एक छोर पर थे। इस बार स्टीव स्मिथ उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके और 10 के निजी स्कोर पर हफीज ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अफरीदी ने पाकिस्तान को एक बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने रंग में आते दिख रहे ग्लैन मैक्सवेल को 223 के कुल योग पर आउट कर मौजूदा विजेता को तीसरा झटका दिया। मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। 

मैक्सवेल केजाने के बाद वॉर्नर ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन वह भी अफरीदी से बच नहीं पाए और 242 के कुल स्कोर पर इमाम को कैच दे बैठे। वॉर्नर ने अपनी पारी में 111 गेंदें खेलीं तथा 11 चौकों के अलावा एक छक्का मारा।

यहां से आस्टेलियाई रनगति तेजी नहीं पकड़ पाई। उस्मान ख्वाजा 18, शॉन मार्श 23 और नाथन कल्टर नाइल दो रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। 

कैरी ने जिस तरह से अंतिम ओवरों में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उससे लगा था कि वह टीम को 320 के पार आसानी से पहुंचा देंगे, लेकिन 49वें ओवर में कैरी, आमिर का शिकार बन बैठे। कैरी ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। आमिर ने इसी ओवर में मिशेल स्टार्क (3) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को समेट दिया। 

आमिर और अफरीदी के अलावा हसन अली, वहाब रियाज और हफीज ने एक-एक विकेट लिया।  
 

Advertisement


Advertisement