Advertisement

मोर्केल, महाराज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में रोका, लेकिन हासिल की 402 रनों की बढ़त

डरबन, 3 मार्च (CRICKETNMORE)| कैमरून बैंक्रॉफ्ट (53) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। इसके

Advertisement
Australia end day’s play at 213/9, lead South Africa by 402 runs
Australia end day’s play at 213/9, lead South Africa by 402 runs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 03, 2018 • 09:50 PM

बैंक्रॉफ्ट ने कप्ताव स्टीव स्मिथ (38) के साथ 37 रन जोड़े और टीम को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया, लेकिन महाराज ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पर पानी फेरा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 03, 2018 • 09:50 PM

महाराज ने बैंक्रॉफ्ट को भी क्विंटन के हाथों कैच आउट करा टीम का अहम विकेट गिरा दिया। बैंक्रॉफ्ट ने 83 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए।

Trending

स्मिथ के साथ शॉन मार्श (33) ने 38 रन जोड़े और टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर डीन एल्गर ने स्मिथ को बोल्ड किया। स्मिथ के आउट होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी बिखर गई। 156 के स्कोर पर शॉन भी मोर्न मोर्केल की गेंद पर अब्राहम डिविलियर्स के हाथों लपके गए।

इसके बाद, टीम की पारी संभालने आए मिशेल मार्श (6), टिम पेन (14), मिशेल स्टार्क (7) और नाथन लॉयन (2) ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए।

हाजलेवुड और कमिंस ने दिन का खेल समाप्त होने तक 10वें विकेट के लिए 4 रन जोड़े हैं।

इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए मोर्केल और महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए हैं, वहीं रबाडा को 2 सफलता मिली है। एल्गर ने एक विकेट लिया है।

Advertisement


TAGS
Advertisement