IN-W vs WI-W 3rd ODI: दीप्ति और रेणुका ने मिलकर चटकाए 10 विकेट, वेस्टइंडीज 162 रन बनाकर हुई ऑल आउट
IN-W vs WI-W 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह की तूफानी गेंदबाज़ी के दम पर मेजबान टीम को महज़ 162 रन पर ऑल…
IN-W vs WI-W 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह की तूफानी गेंदबाज़ी के दम पर मेजबान टीम को महज़ 162 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इस मैच में विंडिज वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद रेणुका और दीप्ति की जोड़ी उन पर कहर बनकर टूटी। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए, वहीं रेणुका सिंह ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।
ऐसी कहर बरपाती बॉलिंग के सामने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मैदान पर टिक ही नहीं सके। चिनले हेनरी (61), शेमाइन कैंपबेल (46), और आलिया एलेने (21) ने कुछ अच्छे रन जरूर जोड़े, लेकिन टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके जिस वजह से वो 38.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गए। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 50 ओवर में 163 रन बनाने होंगे।
Innings Break!
Outstanding bowling display from #TeamIndia!
wickets for Deepti Sharma
wickets for Renuka Singh Thakur
Stay Tuned for India's chase! ⌛️
Updates https://t.co/SKsWib5uuE#INDvWI | @Deepti_Sharma06 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HoaxobCcNz— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024