सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में आक्रामक क्रिकेट की नई मिसाल पेश की। ईशान किशन की अगुआई में टीम इंडिया ने छक्कों की बारिश करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने इस सीरीज़ में कुल 69 छक्के जड़कर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह सही साबित किया और पारी में कुल 23 छक्के जड़ डाले।
जिसके चलते सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में ऐसा इतिहास रच दिया, जो इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कर सके थे। भारत ने पांच मैचों की इस द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ में कुल 69 छक्के लगाए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 और ऑस्ट्रेलिया ने 2025 में 64 छक्के जड़े थे।