'ये क्या दिन देखने पड़ रहे हैं', इस मामले में नीदरलैंड से भी पिछड़ गई टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची। ये टीम फाइनल नहीं जीत पाई लेकिन इस दौरान एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसमें टीम इंडिया नीदरलैंड से भी
नीदरलैंड्स की टीम है 292.02 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, भारतीय टीम 281.04 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारतीय फैंस ने शायद ही कभी सोचा होगा कि फील्डिंग के मामले में हम नीदरलैंड से भी नीचे खिसक जाएंगे लेकिन ये सच है। इस लिस्ट में 123.12 अंकों के साथ अफगानिस्तानी टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। जबकि पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उनका तो खराब फील्डिंग का इतिहास रहा है और वो इस वर्ल्ड कप में भी जारी रहा जिसके चलते वो 212 अंकों के साथ सातवें नंबर पर रहे।
The champions were also exceptional in the field at #CWC23
More on Australia's fielding masterclass and the men behind it https://t.co/PhETdcdraw pic.twitter.com/BUk77sX0KVTrending
— ICC (@ICC) November 21, 2023
Also Read: Live Score
वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब भारतीय टीम एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाली है। गुरुवार, 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी जबकि संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को इस टीमें चुना ही नहीं गया है। इन दोनों का नाम ना होने से हर कोई हैरान है। कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी भारत की टी-20I टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है और सेलेक्टर्स को फटकार लगाई है।