Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तलाशा नया तकनीक, अश्विन, जडेजा की गेंदबाजी पर इसके सहारे करेगें प्रहार

दुबई, 9 फरवरी | पाकिस्तान के खिलाफ बीती टेस्ट श्रृंखला में 184 रनों की पारी खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ भारत दौरे के लिए भी भरपूर तैयारी कर रहे हैं। रेनशॉ इसके लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की

Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तलाशा नया तकनीक, अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी पर इस
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तलाशा नया तकनीक, अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी पर इस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2017 • 07:06 PM

दुबई, 9 फरवरी | पाकिस्तान के खिलाफ बीती टेस्ट श्रृंखला में 184 रनों की पारी खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ भारत दौरे के लिए भी भरपूर तैयारी कर रहे हैं। रेनशॉ इसके लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की मदद भी ले रहे हैं। भारत में हमेशा से ही स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है और यह बात रेनशॉ भी अच्छी तरह जानते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेनशॉ इन दिनों स्वीप शॉट खेलना का प्रयास कर रहे हैं, ताकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे विश्व के दो शीर्ष स्पिन गेंदबाजों से पार पा सकें। विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रेनशॉ के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि स्वीप शॉट से मुझे काफी मदद मिलेगी। मैं झुककर खेलने की कोशिश करूंगा और अपनी पहुंच का फायदा उठाना चाहूंगा। लंबा होने के कारण मुझे अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा ज्यादा फायदा होगा।" ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली और विजय का धमाका, भारत बड़े स्कोर की ओर अग्रसर

रेनशॉ ने ब्रिस्बेन स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के दौरान स्टीव ओ कीफे और गेंदबाजी सलाहकार मोंटी पनेसर के साथ स्वीप शॉट पर काफी काम किया। हेडन भी भारत दौरे पर हमेशा से अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खिलाफ स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते थे। रेनशॉ ने भारत दौरे को लेकर उनसे बात की और हेडन ने उनसे कहा कि वह इस दौरे से जितना सीख सकते हैं सीख कर आएं। कोहली ने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास

रेनशॉ ने कहा, "मैंने हेडन से फोन पर कई बार बात की है। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं वहां जा कर जितना हो सके अनुभव लेकर लौटूं। मैं सिर्फ 20 साल का हूं और दुनिया की सबसे मुश्किल जगह खेलने जा रहा हूं।" रेनशॉ को भारत दौरे के लिए तैयार करने में टीम के बल्लेबाजी कोच ग्राहम हिक भी उनके साथ काफी मेहनत कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2017 • 07:06 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement