Advertisement

शेन वॉटसन ने खोला राज, साल 2013 भारत का दौरा था बेहद मुश्किल

ब्रिस्बेन, 17 जनवरी (| आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने मंगलवार को कहा कि आगामी भारत दौरा 2013 दौरे से बुरा नहीं हो सकता। इस दौरे पर वॉटसन सहित चार खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के कारण टीम प्रबंधन ने

Advertisement
शेन वॉटसन ने खोला राज, साल 2013 भारत का दौरा था बेहद मुश्किल
शेन वॉटसन ने खोला राज, साल 2013 भारत का दौरा था बेहद मुश्किल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 17, 2017 • 11:51 PM

ब्रिस्बेन, 17 जनवरी (| आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने मंगलवार को कहा कि आगामी भारत दौरा 2013 दौरे से बुरा नहीं हो सकता। इस दौरे पर वॉटसन सहित चार खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता के कारण टीम प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था। भारत ने 2013 में आस्ट्रेलिया को 4-0 से मात दी थी। इस दौरे पर वॉटसन के अलावा जेम्स पैटिंसन, मिशेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा को निलंबित कर दिया गया था।  क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने वॉटसन के हवाले से लिखा है, "यह 2013 के दौरे से बुरा नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा, "यह अच्छी शुरुआत होगी क्योंकि वो जो हुआ वह काफी बुरा था। टेस्ट मैच से खिलाड़ी निलंबित किए गए थे। मैं निश्चित हूं इस बार ऐसा नहीं होगा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 17, 2017 • 11:51 PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कोहली को दी धमकी, दूसरे वनडे मे इस तरह से करेगें फुस्स कोहली को

आस्ट्रेलिया ने इस बार भारत दौरे के लिए चार स्पिन गेंदबाज शामिल किए हैं। इस पर वॉटसन ने कहा, "जाहिर सी बात है वह आप स्पिन के दम पर ही जीत सकते हैं लेकिन सिर्फ स्पिन के कारण नहीं।" वॉटसन ने 2004 दौरे पर ग्लैन मैक्ग्रा, माइकल केस्प्रोविच और जैसन गिलेस्पी के साथ स्पिनर शेन वार्न के दौर को याद किया। 

उन्होंने कहा, "2004 में जब आस्ट्रेलिया ने वहां श्रृंखला जीती थी तब टीम में सिर्फ लेग स्पिनर शेन वार्न थे और तीन तेज गेंदबाज थे। यह अपनी पूरी ताकत और अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलने पर निर्भर है।" वॉटसन ने सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ की भी तारीफ की और कहा कि वह जानते हैं कि क्या करना है। वह रणनीति के साथ काम करने वाले खिलाड़ी हैं।  वॉटसन ने कहा, "वह अपने खेल को बहुत अच्छे से जानते हैं और मैं आश्वस्त हूं कि वह रणनीति के हिसाब से ही खेलेंगे, जैसी की वह करते हैं। मैं जानता हूं वह इस दौरे पर काफी सफल रहेंगे।" VIDEO: दूसरे वनडे से पहले कोहली ने नेट पर की ऐसी बल्लेबाजी की कांप गया इंग्लैंड खेमा..

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement