भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बनाया खतरनाक गेम प्लान
24 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल फरवरी में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत में होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक खास गेम प्लान बनाया है। स्टीव स्मिथ
24 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल फरवरी में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत में होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक खास गेम प्लान बनाया है। स्टीव स्मिथ की कमान वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले यूएई की राजधानी दुबई में कई प्रैक्टिस मैच खेलेगी। जिससे वह उपमहाद्वीप की परिस्थितयों के अनुकूल ढल सकें।
वीरेंद्र सहवाग आईपीएल की इस टीम के हेड कोच बनेंगे
Trending
भारत आने से पहले इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यह फैसला चौंकाने वाला इसलिए नहीं है कि पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उसे पहले श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप और फिर अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के हाथों सीरीज हार झेलनी पड़ी है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उसनें जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की है।
बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें
खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 फरवरी को भारत आएगी। जहां वह पुणे में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले मुंबई में चार दिवसीय प्रैक्टिस गेम खेलेंगे। इस खबर की षुष्टि करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि “ हमारी टेस्ट स्पेशलिस्ट टीम जनवरी के आखिरी हफ्ते में दुबई जाएगी और जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज ( 30 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी) का हिस्सा होंगे वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। जहां दुबई स्थित आईसीसी अकेडमी में यूएई और अफगानिस्तान की टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ