Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 468 रनों की दरकार है। लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है और वह डिफेंसिव माइंडसेट के साथ गेम खेल रही है।
ऐसा ही कुछ मैच के दूसरे ओवर में भी देखने को मिला। रोरी बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करने आए हसीब हमीद बिना कोई रन बनाए 0 के स्कोर पर आउट हो गए। जाए रिचर्डसन की गेंद पर हमीद ने ना चाहते हुए भी बल्ला लगा दिया और विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे। आउट होने के बाद हमीद के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
वहीं अगर पहली पारी की बात करें तो इस डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में भी हमीद कुछ खास नहीं कर सके थे और महज 6 रन बनाकर आउट हुए थे। मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। ऐसे में अंतिम दिन इस टेस्ट मैच को बचाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।
One down, nine to go!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2021
Jhye Richardson has his first wicket back in the Test arena! #OhWhatAFeeling#Ashes | @Toyota_Aus pic.twitter.com/UPU89vKyqC