Advertisement

डेविड वॉर्नर हुए चोटिल,मैदान से सीधे ले जाया गया हॉस्पिटल, वनडे-टी-20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Injury) चोटिल हो गए हैं। वॉर्नर भारतीय पारी के दौरान रन रोकने के चक्कर में खुद को चोटिल कर बैठे। खबरों के अनुसार...

Advertisement
Australian batsman David Warner to undergo scans for groin injury
Australian batsman David Warner to undergo scans for groin injury (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2020 • 04:01 PM

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner Injury) चोटिल हो गए हैं। वॉर्नर भारतीय पारी के दौरान रन रोकने के चक्कर में खुद को चोटिल कर बैठे। खबरों के अनुसार उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2020 • 04:01 PM

भारतीय पारी के चौथे ओवर में शिखऱ धवन ने मिड-ऑफ की तरफ शॉट खेला और वॉर्नर ने गेंद रोकने के लिए डाइव मारा। जिसके बाद उन्हें उठने में काफी परेशानी महसूस हुई। इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए फीजियो के साथ मैदान से बाहर गए। 

Trending

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि वॉर्नर को स्कैन के लिए स्टेडियम से सीधा हॉस्पिटल ले जाया गया है। 

सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को कैनबरा में खेला जाना है। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। अगर वॉर्नर की चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वह लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चाहेगी कि व़ॉर्नर 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाए। वॉर्नर अगर बाहर होते हैं तो आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज में मैथ्यू वेड ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। 

बता दें कि वॉर्नर ने दूसरे वनडे में 83 रन की शानदार पारी खेली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 
इससे पहले सिडनी में ही खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए थे। उनकी जगह दूसरे वनडे में मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिला। 

Advertisement

Advertisement