ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउडंर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार(15 मई) को क्वींसलैंड में एक कार एक्सीडेंट के दौरान निधन हो गया है, जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में शोक का माहौल है। अब इस घटना की जांच हो रही है और हाल ही में इससे जुड़ा एक ऐसा खुलासा भी हुआ है जिससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि इंसान और जानवर खासकर(डॉग) एक गहरा रिश्ता रखते हैं।
जी हां, जिस कार दुर्घटना में एंड्रयू साइमंड्स का निधन हुआ, उस दुर्घटना में साइमंड्स के दो डॉग बच गए। लेकिन इसके बाद जब बीच सड़क पर पलटी कार को देख लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनमें से एक डॉग मृत पड़े अपनी मालिक की बॉडी को अकेला छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था और लगातार ही साइमंड्स की रक्षा कर रहा था।
इस बात का खुलासा खुद एक चश्मदीद गवाह ने किया है। उन्होंने कहा, 'जब हम वहां पहुंचे तो हमें एक कार उलटी पड़ी दिखाई दी उस कार में एक आदमी था। कार में दो डॉग्स भी थे जिनमें से एक बहुत संवेदनशील था। वह साइमंड्स को बिल्कुल भी छोड़ना नहीं चाहता था। जब-जब हम उसे ले जाने या उसके पास जाने की कोशिश करते हैं, तो वो हम पर गुर्रा रहा था।'
