महिला क्रिकेट: आखिरी मैच हारी पर सीरीज जीत भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
सिडनी, 31 जनवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर हुए आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 15 रन से हार गई। हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने
सिडनी, 31 जनवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर हुए आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 15 रन से हार गई। हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही। तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने एलिज पेरी (नाबाद 55) की बेहतरीन पारी की बदौलत पांच विकेट पर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। भारत के लिए वेलास्वामी वनिता (28) ने सर्वोच्च पारी खेली।
मौजूदा टी-20 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया पर यह पहली श्रृंखला विजय है। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिजा हिली को पवेलियन की राह दिखा दी। भारत को यह सफलता दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दिलाई।
हालांकि इसके बाद बेथ मूनी (34), कप्तान मेग लैनिंग (26) और पेरी ने उपयोगी पारियां खेलीं। पेरी 41 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर अंत तक नाबाद रहीं। भारत के लिए सर्वाधिक दो विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम भी एक समय 15.1 ओवरों में 102 रन बना चुकी थी, हालांकि उसके पांच विकेट भी गिर चुके थे। आखिरी के 29 गेंदों में भारत को जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी, लेकिन पुछल्ले क्रम की बल्लेबाज इसे हासिल नहीं कर सकीं। भारत की ओर से पदार्पण करने वाली हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहीं। उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और एक विकेट हासिल किया। शर्मा भारत की सबसे किफायती गेंदबाज रहीं।
पेरी ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए भारत के चार विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि भारत की गेंदबाज गोस्वामी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
Trending