Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिग बैश लीग ने की IPL के फॉर्मेट की नकल, होगा अब तक सबसे बड़ा सीजन

सिडनी, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण में मैचों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। बीबीएल के अगले संस्करण की शुरुआत 19 दिसंबर से हो रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने

Advertisement
Australia's Big Bash League goes IPL way
Australia's Big Bash League goes IPL way (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2018 • 11:55 AM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2018 • 11:55 AM

पिछले संस्करण में खेले गए 40 मैचों की अपेक्षा बीबीएल के इस संस्करण में 56 ग्रुप मैच खेले जाएंगे। सीए ने साथ ही बताया है कि यह मैच होम एंड अवे प्रारूप में खेले जाएंगे। आठ टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी। ग्रुप दौर के बाद नॉकआउट दौर होगा। इसी तरह का प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का है।

Trending

इसी के साथ सीए ने घरेलू वार्षिक टूर्नामेंट के लिए नए स्थलों का ऐलान किया है। यह वार्षिक टूर्नामेंट 61 दिन तक चलेगा जो पहले की अपेक्षा 13 दिन ज्यादा है। 

इस साल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करने वाला गोल्ड कोस्ट का नया मेट्रीकोन स्टेडियम बीबीएल के मैचों का भी आयोजन करेगा। 

इस स्टेडियम के अलावा एलिस स्प्रिंग्स में ट्रेगर पार्क और लांसेस्टन में यूटीएएस स्टेडियम आने वाले संस्करण में मैचों की मेजबानी करेंगे। 

नए प्रारूप के बारे में बीबीएल के मुखिया किम मैक्कोनी ने कहा, "बीबीएल को बड़ा करना और होम एंड अवे प्रारूप को लाना सीए की लीग को आगे बढ़ाने और पूरे ऑस्ट्रेलिया में प्रशंसकों के बीच नंबर-1 बनने की रणनीति का हिस्सा है।"

Advertisement


Advertisement