VIDEO : आज़म खान ने लगाया 107 मी लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी बॉल
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मुकाबले में आजम खान के छक्कों ने समां बांध दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज़ों ने आतिशी बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को 229 के विशाल स्कोर तक पहुंचा...
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मुकाबले में आजम खान के छक्कों ने समां बांध दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज़ों ने आतिशी बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को 229 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान आज़म खान ने छक्कों की बारिश ही कर दी।
आजम खान 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और उस समय इस्लामाबाद 11.1 ओवर में 136 रन बना चुका था। उस समय आज़म से सिर्फ इतनी उम्मीद की जा रही थी कि वो रन गति को बनाए रखेंगे, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ रनगति को बनाए रखा बल्कि रनरेट को तेज़ गति से बढ़ा दिया।
Trending
इस दौरान जब 13वें ओवर में जेम्स फॉल्कनर गेंदबाजी करने आए। तो उन्होंने फॉल्कनर को 107 मीटर का लंबा छक्का मार दिया जो कि उनकी पारी का हाइलाइट रहा।आज़म ने अपना फ्रंट फुट थोड़ा सा हटाया और गेंद पर अपना बल्ला जोर से घुमाया। उनकी टाइमिंग इतनी परफेक्ट थी कि गेंद बल्ले के बीच से लगकर लंबी और ऊंची चली गई। ये इतना लंबा छक्का था कि हर कोई हैरान रह गया।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
आज़म खान का ये छक्का 107 मीटर का था और गेंद भी स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है औऱ फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।
107m SIX
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022
Azam Khan probably sent this one out to Sea View! #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/JVQ3iRNsWE